Saturday, March 10, 2018

Salaam-E-Ishq – Salaam-E-Ishq

Movie: Salaam-E-Ishq
Year: 2007
Director: Nikhil Advani
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Sameer
Singers: Kunal Ganjawala, Sadhna Sargam, Shankar Mahadevan, Shreya Ghoshal, Sonu Nigam

Male Chorus
इश्क़ है
Male
तेरी आँखों के मतवाले काजल को मेरा सलाम
ज़ुल्फ़ों के काले काले बादल को मेरा सलाम
हो तेरी आँखों के मतवाले काजल को मेरा सलाम
ज़ुल्फ़ों के काले काले बादल को मेरा सलाम
घायल कर दे मुझे यार तेरे पायल कि झंकार
हो सोणी सोणी, तेरी सोणी,
हर अदा को सलाम
Male
सलाम-ए-इश्क़ इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़

Chorus
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
इश्क़ हाय

Female
हो तेरी मस्तानी अनजानी बातों को मेरा सलाम
रंगों में डूबी डूबी रातों को मेरा सलाम
ख़्वाबों में खो गयी मैं, दीवानी हो गयी मैं
हो सोणी सोणी, तेरी सोणी,
हर अदा को सलाम

सलाम-ए-इश्क़ इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़

Chorus
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
इश्क़ हाय

Female
हो तेरे हट्ठा-विच मेहँदी का रंग खिला है, त्तुझे सपनोंदा चंगा मेहबूब मिला है
मेरी बन्नो प्यारी प्यारी, साड़ी दुनिया से न्यारी, इसे डोली में तू लेजा डोलिया (डोलिया)

Male
तेरी मेरी नज़र जो मिली पेहली बार हो गया हो गया तुझसे प्यार
दिल है क्या दिल है क्या, जान भी तुझपे निसार
मैंने तुझे किया ऐतबार

Female
हो मैं भी तो तुझपे मर गयी
दीवानापन क्या कर गयी
मेरी हर धड़कन बेताब है
पलकों विच तेरा ख्वाब है

Male
हो जांसे से भी प्यारी प्यारी जाणिया को सलाम
सलाम-ए-इश्क़

सलाम-ए-इश्क़ इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़

Chorus
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
इश्क़ हाय

Male
मैं तेरे इश्क़ में दो जहाँ वार दूं
मेरे वादे पे कर ले यकीन
केह रही है ज़मीन, केह रहा आसमान
तेरे जैसा दूजा नहीं

Female
हो ऐसे जादू ना डाल वे
ना आऊं तेरे नाल वे
झूठी तारीफें छोड़ दे
अब दिल मेरे दिल से जोड़ दे

Male
हो जो अभी है दिल से निकली उस दुआ को सलाम
सलाम-ए-इश्क़

सलाम-ए-इश्क़ इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़

Chorus
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
इश्क़ हाय

Male
रब से है इल्तिजा माफ़ कर दे मुझे
मैं तो तेरी इबादत करूं
ऐं मेरी सोनिये ना खबर है तुझे
तुझसे कितनी मोहब्बत करूं

Female
तेरे बिन सब कुछ बेनूर है
मेरी मांग में तेरा सिन्दूर है
सांसों में येही पैगाम है
मेरा सब कुछ तेरे नाम है

Male
हो धड़कनों में रहनेवाली सोणिये को सलाम
Female
सलाम-ए-इश्क़

Male
तेरी आँखों के मतवाले काजल को मेरा सलाम
ज़ुल्फ़ों के काले काले बादल को मेरा सलाम
Female
ख़्वाबों में खो गयी मैं, दीवानी हो गयी मैं
Male
हो सोणी सोणी, तेरी सोणी,
हर अदा को सलाम
Female
सलाम-ए-इश्क़ इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़

Chorus
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
हो सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
सलाम-ए-इश्क़ सलाम-ए
इश्क़ हाय

Male
सलाम-ए-इश्क़

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...