Sapno Se Bhare Naina – Luck By Chance
Movie: Luck By Chance
Year: 2009
Director: Zoya Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan
बगियाँ बगियाँ बालक भागे, तितली फिर भी हाथ ना लगे
इस पगले को कौन बताये, ढूंड रहा है जो तू जग में
कोई जो पाए तो, मन में ही पाए
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
ऐसी डगर कोई अगर जो अपनाये
हर राह के वो अंत पे रास्ता ही पाए
धुप का रास्ता जो पेहरे जलाये
मोड़ तो आये छाओं ना आये
राही जो चलता है चलता ही जाए
कोई नहीं है जो कहीं उसे समझाए
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
नैना रे, नैना रे, नैना रे
दूर से ही सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है ये कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर ये जो देखे वो नैन अलग है
चैन तो है अपना सुख है पराये
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, नैना नैना नैना रे
सपनो से भरे नैना, नैना नैना नैना नैना
सपनो से भरे नैना, नैना नैना नैना नैना
नैना आ आ नैना
Year: 2009
Director: Zoya Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan
बगियाँ बगियाँ बालक भागे, तितली फिर भी हाथ ना लगे
इस पगले को कौन बताये, ढूंड रहा है जो तू जग में
कोई जो पाए तो, मन में ही पाए
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
ऐसी डगर कोई अगर जो अपनाये
हर राह के वो अंत पे रास्ता ही पाए
धुप का रास्ता जो पेहरे जलाये
मोड़ तो आये छाओं ना आये
राही जो चलता है चलता ही जाए
कोई नहीं है जो कहीं उसे समझाए
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
नैना रे, नैना रे, नैना रे
दूर से ही सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है ये कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर ये जो देखे वो नैन अलग है
चैन तो है अपना सुख है पराये
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, नैना नैना नैना रे
सपनो से भरे नैना, नैना नैना नैना नैना
सपनो से भरे नैना, नैना नैना नैना नैना
नैना आ आ नैना
Comments