Saturday, March 10, 2018

Silsila Yeh Chahat Ka – Devdas

Movie: Devdas
Year: 2002
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Ismail Darbar
Lyrics: Nusrat Badr
Singers: Shreya Ghoshal

मौसम ने ली अंगडाई, आई आई
लहेराके बरखा फिर छायी, छायी छायी
झोंका हवा का आएगा और ये दिया बुझ जाएगा

सिलसिला ये चाहत का ना मैंने बुझने दिया हो, हम्म
सिलसिला ये चाहत का ना मैंने बुझने दिया
पिया, ये दिया ना बुझा है, ना बुझेगा मेरी चाहत का दिया
मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
हो मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
इस दिए संग जल रहा मेरा रोम रोम रोम और जिया
अब आजा रे मेरे पिया
हो मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया

फासला था दूरी थी, फासला था दूरी थी
था जुदाई का आलम, इंतज़ार में नज़रें थी
और तुम वहां थे, तुम वहां थे, तुम वहां थे
झिलमिलाते जगमगाते खुशियों में झूमकर
और यहाँ जल रहे थे हम, और यहाँ जल रहे थे हम
फिर से बादल गरजा है, गरज गरजके बरसा है
घूमके तूफ़ान आया है पर तुझको बुझा नहीं पाया है
ओ पिया ये दिया, चाहे जितना सताए तुझे ये सावन
ये हवा और यह बिजुरिया
मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
हो मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया

देखो ये पगली दीवानी, दुनिया से है यह अनजानी
झोंका हवा का आएगा और इसका पिया संग लाएगा

हो पिया अब आजा रे मेरे पिया

सिलसिला ये चाहत का ना दिल से बुझने दिया

ओह पिया, ये दिया

सिलसिला ये चाहत का ना दिल से बुझने दिया

ओह पिया ये दिया
ऐ पिया, पिया, पिया

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...