Saturday, March 10, 2018

So Gaya Yeh Jahan – Tezaab

Movie: Tezaab
Year: 1988
Director: N. Chandra
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics:
Singers: Nitin Mukesh, Shabbir Kumar, Alka Yagnik

Nitin
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गयी है सारी मंजिलें, ओ सारी मंजिलें
सो गया है रास्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां

रात आयी तो वो जिनके घर थे वो घर को गए सो गए
रात आयी तो हम जैसे आवारा फिर निकले राहों में और खो गए
रात आयी तो वो जिनके घर थे वो घर को गए सो गए
रात आयी तो हम जैसे आवारा फिर निकले राहों में और खो गए
इस गली उस गली, इस नगर उस नगर
जाए भी थो कहाँ जाना चाहे अगर
ओ सो गयी है सारी मंजिलें
ओ सारी मंजिलें
सो गया है रास्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां

Alka
कुछ मेरी सुनो, कुछ अपनी कहो
हो पास तो ऐसे चुप ना रहो

Shabbir
हम पास भी है, और दूर भी हैं
आज़ाद भी है, मजबूर भी हैं

Alka
क्यूँ प्यार का मौसम बीत गया
क्यूँ हमसे ज़माना जीत गया

Shabbir
हर घडी मेरा दिल ग़म के घेरे में हैं
ज़िन्दगी दूर तक अब अँधेरे में हैं
अँधेरे में हैं, अँधेरे में हैं

Nitin
ओ सो गयी हैं सारी मंजिलें
ओ सारी मंजिलें, सो गया है रास्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...