Saturday, March 10, 2018

Sona Nahi Na Sahi – One 2 Ka 4

Movie: One 2 Ka 4
Year: 2001
Director: Shashilal Nair
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Alka Yagnik, Udit Narayan

Alka
सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं ना सही
फ़िक्र क्या है, मैं हूँ ना तेरे लिए
सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं ना सही
फ़िक्र क्या है, मैं हूँ ना तेरे लिए
सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं ना सही
फ़िक्र क्या है, मैं हूँ ना तेरे लिए

Udit
हो, मगर जग में मेरी जान कोई दिल की तमन्ना
मोहब्बत के सिवा भी है मेरे लिए
तेरे मेरे लिए
Alka
सोना नहीं, चांदी नहीं, मगर जग में
Udit
मेरी जान
Alka
कोई दिल की
Udit
तमन्ना
Alka
मोहब्बत के सिवा नहीं तेरे लिए
Udit
तेरे तेरे लिए

Alka
प्यार मैं हूँ, प्यार तू है मान जाओ दिलरूबा
सारे जग में कुछ नहीं है एक तेरे मेरे सिवा
Udit
मानता हूँ सनम, प्यार ही है ज़िन्दगी
क्या करून दिल में थी बात कोई और ही
Alka
अरे जो भी है वो सब गलत है, मान जाओ दिलरूबा
सारे जग में कुछ नहीं है एक तेरे मेरे सिवा
Udit
अरे चलो माना बेहेस क्या है, मोहब्बत ही सच है यार
Alka
करोगे तुम, हाँ करोगे तुम सजन मुझसे
करूंगी मैं तुमसे प्यार
Udit
चलो सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं ना सही
फ़िक्र क्या है तू है ना मेरे लिए
है ना मेरे लिए
Chorus
सजन सुन ना, जाने तमन्ना
सजन सुन ना, जाने तमन्ना, तेरे लिए
Alka
सोना नहीं, चांदी नहीं
सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं
फ़िक्र क्या है मैं हूँ ना तेरे लिए

Udit
हो, तिर्चि नज़रों से ना देखो आशिके दिलगीर को
कैसे तीर अंदाज़ हो, सीधा तो करलो तीर को
Alka
वो बड़ा तेज़ है जो दीवाना है मेरा
हूँ उस्सी की शिकार, जो निशाना है मेरा
Udit
तो खोलो जुल्फें इनकी खुशबू से मेहेक जाऊं ज़रा
गोरे तन की चांदनी से फिर चमक जाऊं ज़रा
Alka
चलो दो पल हम एक दूजे में खो जाए इस तरह
Udit
बहोत दिन के तरसते लैब लिपट जाए जिस तरह

Chorus
सजन सुन ना, जाने तमन्ना
सजन सुन ना, जाने तमन्ना, मेरे लिए
सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं ना सही
सोना नहीं ना सही, चांदी नहीं ना सही
सोना नहीं, आ आ आ, चांदी नहीं, आ
सोना नहीं, आ आ आ, चांदी नहीं, आ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...