Subhanallah – Yeh Jawaani Hai Deewani

Movie: Yeh Jawaani Hai Deewani
Year: 2013
Director: Ayan Mukerji
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Sreeram, Shilpa Rao

Male
एक दिन कभी जो खुद को तराशे मेरी नज़र से तू ज़रा, हाय रे
आखों से तेरी क्या क्या छुपा है तुझको दिखाऊं मैं ज़रा, हाय रे
एक अनकही सी दास्ताँ, दास्ताँ
केहने लगेगा आइना
सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ
सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ

मेरी खामोशी से बातें चुन ले ना
उनकी डोरी से तारीफें बून ले ना
हाँ मेरी खामोशी से बातें चुन ले ना
उनकी डोरी से तारीफें बून ले ना

Female
कल नहीं थी जो, आज लगती हूँ
तारीफ़ मेरी, है खामखाँ
तोहफा है तेरा, मेरी अदा

Male
हाँ एक दिन कभी जो खुद को पुकारे मेरी ज़बां से तू ज़रा, हाय रे
तुझमें छुपी सी जो शायरी है, तुझको सुनाऊं मैं ज़रा, हाय रे
ये तो दिलों का वास्ता, वास्ता
खुल के बताया जाए ना
सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ
सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ
सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ
सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye