Saturday, March 10, 2018

Teri Umeed Tera Intezar – Deewana

Movie: Deewana
Year: 1992
Director: Raj Kanwar
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu, Sadhana Sargam

Kumar
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

Sadhana
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

Sadhana
ख्वाब आँखों में अब नहीं आते
अब तो पलकों में तुम समाये हो
Kumar
हर घडी साथ साथ रेहते हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
Sadhana
तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं
तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

Sadhana
हमको जिसकी थी वो तलाश हो तुम
खुशबू साँसों की, दिल की प्यास हो तुम
Kumar
तेरे आशिक, तेरे दीवाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं
जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं

Sadhana
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

Kumar
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
Sadhana
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
Kumar
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
Sadhana
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
Kumar
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...