Saturday, March 10, 2018

Tum Aa Gaye Ho – Aandhi

Movie: Aandhi
Year: 1975
Director: Gulzar
Music: R.D. Burman
Lyrics: Gulzar
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar


Kishore
तुम आ गए हो नूर आ गया है
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

Lata
जीने की तुमसे वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Mukesh
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Mukesh
कहाँ से चले कहाँ के लिए ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सीरा जहाँ जा मिला वही तुम मिलोगे
हो कहाँ से चले कहाँ के लिए ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सीरा जहाँ जा मिला वही तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुवा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Lata
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Lata
दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबो के दिए आँखों में लिए वही आ रहे थे
हो दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबो के दिए आँखों में लिए वही आ रहे थे
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

Mukesh
जीने की तुमसे वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो
Lata
नूर आ गया है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...