Tum Hi Ho – Aashiqui 2
Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Mithoon
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Arijit Singh
हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जायेंगे
तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरा-मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गंवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ है जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर साँस पे नाम तेरा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम ही हो
तुम ही हो
तेरे लिए ही जीया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे घमों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पाके अधूरा ना रहा हमम हमम
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Mithoon
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Arijit Singh
हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जायेंगे
तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरा-मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गंवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ है जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर साँस पे नाम तेरा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम ही हो
तुम ही हो
तेरे लिए ही जीया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे घमों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पाके अधूरा ना रहा हमम हमम
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
Comments
Post a Comment