Saturday, March 10, 2018

Tumhein Jo Maine Dekha – Main Hoon Na

Movie: Main Hoon Na
Year: 2004
Director: Farah Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Abhijeet, Shreya Ghoshal


Abhijeet
तुम भी हो, मैं भी हूँ, पास आओ, तो केह दूं
आखिर क्यूँ पल यूँ दीवाना मैं हो गया
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था वो तो गया
बदन की ये खुशबू, जताने लगी जादू
तो होके बेकाबू, दिल खो गया
तुम्हें जो मैंने सोचा, तुम्हें जो मैंने माना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था, वो तो गया

Abhijeet
इतनी क्यूँ तुम ख़ूबसूरत हो के सब को हैरत हो
दुनिया में सच-मच ही रेहती है
परियों से भी ज्यादा प्यारी सी लड़की कोई
हाँ इतनी क्यूँ बोलो हसीं तुम हो जो देखें गुम-सुम हो
देखो ना मैं भी हूँ खोया सा
बेह्का सा मुझपे भी छायी है दीवानगी
तुम्ही क मैंने पूजा, तुम्ही को चाहा पाना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था, वो तो गया
बदन की ये खुशबू, जताने लगी जादू
तो होके बेकाबू, दिल खो गया
तुम्हें जो मैंने सोचा, तुम्हें जो मैंने माना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था, वो तो गया

Shreya
तुम भी हो, मैं भी हूँ, पास आओ, तो केह दूं
तुमने जो देखा तो क्या जाने क्या हो गया
जाने क्यूँ रेहती हूँ खोयी सी जागी ना सोयी सी
अब दिल में अरमान है साँसों में तूफ़ान है
आँखों में ख़्वाबों की है चांदनी
आ जाने क्यूँ, बेह्का सा ये मन है, मेहेका सा ये तन है
चलती हूँ इतराके, इठलाके, शरमाके
बलखाके जैसे कोई रागिनी
तुम्हें जो मैंने समझा, तुम्हें जो पेहचाना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था, वो तो गया

Abhijeet
बदन की ये खुशबू, जताने लगी जादू
तो होके बेकाबू, दिल खो गया

Both
तुम्हें जो मैंने सोचा, तुम्हें जो मैंने माना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने सोचा, तुम्हें जो मैंने माना
तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...