Saturday, March 10, 2018

Tumko Dekha To Yeh – Saath Saath

Movie: Saath Saath
Year: 1982
Director: Raman Kumar
Music: Kuldeep Singh
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Jagjit Singh

तुमको देखा तो ये खयाल आया
तुमको देखा तो ये खयाल आया
ज़िंदगी धूप तुम घना साया
तुमको देखा तो ये खयाल आया

आज फिर दिल ने एक तमन्ना की
आज फिर दिल ने एक तमन्ना की
आज फिर दिल को हमने समझाया
आज फिर दिल को हमने समझाया
ज़िंदगी धूप तुम घना साया
तुमको देखा तो ये खयाल आया

तुम चले जाओगे तो सोचेंगे
तुम चले जाओगे तो सोचेंगे
हमने क्या खोया, हमने क्या पाया
हमने क्या खोया, हमने क्या पाया
ज़िंदगी धूप तुम घना साया
तुमको देखा तो ये खयाल आया

हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया
ज़िंदगी धूप तुम घना साया
तुमको देखा तो ये खयाल आया
तुमको देखा तो ये खयाल आया
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...