Tumse Milke Aisa Laga – Parinda

Movie: Parinda
Year: 1989
Director: Vidhu Vinod Chopra
Music: R.D. Burman
Lyrics:
Singers: Asha Bhosle, Suresh Wadkar

Suresh
तुमसे मिलके ऐसा लगा
तुमसे मिलके अरमान हुए पूरे दिल के
तुमसे मिलके ऐसा लगा
तुमसे मिलके अरमान हुए पूरे दिल के
ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा
तुमसे मिलके ऐसा लगा
तुमसे मिलके अरमान हुए पूरे दिल के

Suresh
मेरे सनम, तेरी कसम छोड़ेंगे अब ना ये हाथ
ये ज़िन्दगी (Asha ला ला ला)
गुज़रेगी अब (Asha ला ला ला)
हमदम तुम्हारे ही साथ
अपना ये वादा रहा, तुमसे ना होंगे जुदा

Asha
तुमसे मिलके ऐसा लगा
तुमसे मिलके अरमान हुए पूरे दिल के
ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा
तुमसे मिलके ऐसा लगा
तुमसे मिलके अरमान हुए पूरे दिल के

Asha
आ आ आ आ
Suresh
मैंने किया (Asha ला ला ला)
है रात दिन (Asha ला ला ला)
बस तेरा ही इंतज़ार
Asha
तेरे बिना आता नहीं एक पल मुझे अब करार
Both
हमदम मेरा मिल गया, अब हम ना होंगे जुदा
हमदम मेरा मिल गया, अब हम ना होंगे जुदा

Suresh
तुमसे मिलके
Asha
तुमसे मिलके ऐसा लगा
तुमसे मिलके
Both
अरमान हुए पूरे दिल के
ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, अब हम ना होंगे जुदा
ला ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye