Saturday, March 10, 2018

Tumse Milke Dil Ka – Main Hoon Na

Movie: Main Hoon Na
Year: 2004
Director: Farah Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Sonu Nigam, Altab Sabri, Hasim Sab


Aftab & Hashim
इश्क जैसे है एक आंधी, इश्क है एक तूफ़ान
इश्क के आगे बेबस है दुनिया में हर इलज़ाम
इश्क में सब दीवाने हैं, इश्क में सब हैरान
इश्क में सब कुछ मुश्किल है, इश्क में सब आसान
देखो प्यारे, ये नज़ारे, ये दीवाने, ये परवाने
ये इश्क में कैसे गुम

Sonu
हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें
तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें

Chorus
धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा
धूम तारा धूम तारा धूम-म
धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा
धूम तारा धूम तारा धूम-म

Sonu
दिल तो है एक राही जाना, दिल की तुम मंजिल हो
दिल तो है एक कश्ती जाना, जिसका तुम साहिल हो
दिल ना फिर कुछ मांगे जाना, तुम अगर हासिल हो
दिल तो है मेरा तनहा जाना, आओ तो मेहफिल हो

Aftab & Hashim
इश्क से ही सारी खुशियाँ, इश्क ही बर्बादी
इश्क है पाबंदी लेकिन, इश्क ही आजादी
इश्क की दुनिया में यारों, ख्वाब की आबादी
हो गया वो जिसको मंजिल, इश्क ये दिखलादी
देखो प्यारे, ये नज़ारे, ये दीवाने, ये परवाने
ये इश्क में कैसे गुम

Sonu
हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें
तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें

Chorus
धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा
धूम तारा धूम तारा धूम-म
धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा
धूम तारा धूम तारा धूम-म

Sonu
तुमको पूजा है, तुम्हारी ही इबादत की है
हमने जब की है, तो फिर ऐसे मोहब्बत की है
हमने जब की है, तो फिर ऐसे मोहब्बत की है
दिल मेरा पागल है जाना, इसको तुम बेहलादों
दिल में क्यूँ हलचल है जाना, मुझको तुम सम्झादों
दिल का जो आँचल है जाना, इसको तुम लेहेरादों
ज़ुल्फ़ जो बादल है जाना, मुझपे तुम बर्सादो
जाना लेके जाया है, तेरा ये दीवाना
जान तुझपे मिट जाएगा, तेरा ये परवाना
जाना मेरे दिल में क्या है, तुमने ये ना जाना
जाना तुझको याद आएगा, मेरा ये अफसाना

Aftab & Hashim
देखो प्यारे, ये नज़ारे, ये दीवाने, ये परवाने
ये इश्क में कैसे गुम

Sonu
हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें
तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें

Chorus
धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा
धूम तारा धूम तारा धूम-म
धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा, धूम तारा
धूम तारा धूम तारा धूम-म

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...