Tuesday, March 6, 2018

वो परदेसी मन में - Woh Pardesi Man Mein (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: बरसात की एक रात (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हाय वो परदेसी मन में
हो कौन दिशा से आ गया
हाय वो परदेसी...

चारों दिशाओं में, ए जी लगे लाज के पहरे थे
हो परबत से भी ऊँचे ऊँचे थे, सागर से भी गहरे थे
हाय वो परदेसी मन में...

मैं टूट के फूल सी गिर पड़ूँ ना किसी झोली में
हो वो ले ना जाए बिठा के मुझे नैनों की डोली में
हाय वो परदेसी मन में...

सोचूँ खड़ी रोक पाई नहीं मैं जिसे आने से
हो जाएगा वो तो उसे कैसे रोकूँगी मैं जाने से
हाय वो परदेसी मन में...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...