Saturday, March 10, 2018

Ye Fizayein – Main Hoon Na

Movie: Main Hoon Na
Year: 2004
Director: Farah Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: K.K., Alka Yagnik


K.K.
हे ये फिजायें, हे सुन लो गायें
ज़िन्दगी है हसीं और जवान
Alka
हर लम्हा है मेहरबान, हर पल है ख़ुशी
पा ही गया ये कारवाँ, मंजिल प्यार की
K.K.
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
Alka
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
K.K.
हे ये फिजायें, हे सुन लो गायें

Chorus
Hey hey! Hey hey! Hey hey!
ओ वो हो वो

Alka
गीतों का मौसम है, ख़्वाबों का आलम है
अब होश कम कम है, हाँ
K.K.
जीवन की राहों में, तुम हो निगाहों में
बाहें हैं बाहों में हाँ
Alka
हर दिल दीवाना, है अब ये जाना
क्यूँ है हसीं ये समां
K.K.
हर लम्हा है मेहरबान, हर पल है ख़ुशी
पा ही गया ये कारवाँ, मंजिल प्यार की
Alka:
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
K.K.
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
Alka
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
K.K.
हे ये फिजायें, हे सुन लो गायें

Chorus
Hey hey! Hey hey! Hey hey!
ओ वो हो वो

Alka
सब दिन सुनहरे हैं, सब नशें गेहरे हैं
प्यारे सब चेहरे हैं हाँ
K.K.
अब हलके हलके से, रंग है छलके से
आँचल है ढलके से हाँ
Alka
जो दिलकशी है, जो ताज़गी है
कैसे करून मैं बयान
K.K.
हे ये फिजायें, हे सुन लो गायें
ज़िन्दगी है हसीं और जवान
Alka
हो हर लम्हा है मेहरबान, हर पल है ख़ुशी
पा ही गया ये कारवाँ, मंजिल प्यार की
Both
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
K.K.
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं
दिन जो सुहाने हैं, दो दिल दीवाने हैं

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...