Tuesday, March 6, 2018

ये प्यार प्यार क्या है - Ye Pyar Pyar Kya Hai (Kavita Krishnamurthy, Abhijeet)

Movie/Album: दरार (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दौरी
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, अभिजीत

एक सवाल है पूछें क्या
क्या सवाल है पूछो ना
फूल क्यूँ खिलते हैं
दिल से दिल जब मिलते हैं
जान कब जाती है
याद जब आती है
चाँद क्यों ढलता है
तुझसे ये जलता है
ऑंखें क्यों लड़ती हैं
नींदें क्यों उड़ती हैं
साँसें क्यों रूकती हैं
ये प्यार प्यार क्या है
इंकार यार क्या है
ये जीत-हार क्या है बता
ये प्यार प्यार क्या है...

ऑंखें जो लड़ती हैं
नींदें फिर उड़ती हैं
साँसें भी रूकती हैं
ये प्यार प्यार तू है
इकरार यार तू है
ये जीत हार तू है प्रिया
ये प्यार प्यार तू है...

दिल मेरा क्यों खो गया
दिवाना ये क्यों हो गया
मैं तेरी क्यूँ हो गई
तू मेरा क्यूँ हो गया
धक धक दिल करे
तुझपे ये दिल मरे
बोलो-बोलो क्या करें जानेजाँ
मैं तेरा तू मेरी
दुनिया से है क्या
ये प्यार प्यार क्या है...

वो गली जिसमें घर तेरा
है वहीं पे ये दिल दिल मेरा
क्या करे अब दीवाना दिल
हर जगह चेहरा तेरा
डोले डोले डोले डोले
दिल मेरा डोले डोले
शाम सुबह बोले-बोले नाम तेरा
ओ कातिल ले के दिल
जाती है कहाँ
ये प्यार प्यार क्या है...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...