Tuesday, March 6, 2018

ये रुत है हसीं - Ye Rut Hai Haseen (Kishore Kumar, Harjaee)

Movie/Album: हरजाई (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: किशोर कुमार

ये रुत है हसीं, दर्द भी है जवाँ
हरजाई नहीं हम, ना तुम बेवफ़ा
ये रुत है हसीं...

मिलना था हम मिल ही गये
फूल प्यार के खिल ही गये
हो, दिल से यही दूँ मैं दुआ
मिल के ना हो कोई जुदा
ये रुत है हसीं...

सपने थे सपने ही रहे
अपने जब अपने ना रहे
हो रूठे हो तुम कौन सुने
कोई प्यार का शिकवा गिला
ये रुत है हसीं...

तन-मन प्रीत के दीप जले
आये सहर ना रात ढले
हो, सोचो ज़रा होगी भला
फूल से खुशबू कैसे जुदा
ये रुत है हसीं...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...