Yeh Aaj Kya Ho Gaya – Luck By Chance

Movie: Luck By Chance
Year: 2009
Director: Zoya Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Sunidhi Chauhan


सूरज मेरी खिड़की जो है झांकता, किरणों को जैसे मिल गया है रास्ता
हस्ती हुई आ गयी ओ ओ ओ
कमरें में जितनी नींद थी सब उड़ गयी, उम्मीद जाते जाते वापस मुड गयी
लौट आयी है फिर यहीं ओ ओ ओ
जाने ये सब क्या है, जो भी है नया सा है
हैरत में दिल खो गया, ये आज क्या हो गाया

दुनिया ही बदलने को है, ज़िन्दगी सवरने को है
जाने क्यूँ ये मुझको है लगा
लचकी है जो दिल की डाली, कलियाँ अब है खिलने वाली
हाले हौले पास आके, धीमे से गायें हवाएं
जाने ये सब क्या है, जो भी है नया सा है
हैरत में दिल खो गया, ये आज क्या हो गाया

सच बारी बारी हो रहें सब ख्वाब है, पंची उड़ाने भरने को बेताब है
आँखों में है आसमान ओ ओ ओ
रेशम के जैसे नरमी है हर बात में, उजले है दिन और चांदनी है रात में
हर लम्हा है मेहेरबान ओ ओ ओ
जाने ये सब क्या है, जो भी है नया सा है
हैरत में दिल खो गया, ये आज क्या हो गाया

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye