Yeh Kahan Aa Gaye – Silsila

Movie: Silsila
Year: 1981
Director: Yash Chopra
Music: Hariprasad Chaurasia, Shiv Kumar Sharma
Lyrics:
Singers: Lata Mangeshkar, Amitabh Bachchan

Amitabh
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं
तुम होती तो कैसा होता, तुम ये केहती, तुम वो केहती
तुम इस बात पे हैरान होती, तुम उस बात पे कितनी हंसती
तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं

Lata
ये कहाँ आ गए हम यूँही साथ साथ चलते
तेरी बाहों में है जानम मेरे जिस्म-ओ-जान पिघलते
हो तेरी बाहों में है जानम मेरे जिस्म-ओ-जान पिघलते
ये कहाँ आ गए हम यूँही साथ साथ चलते

Amitabh
ये रात है, ये तुम्हारी जुल्फें खुली हुई है
है चांदनी या तुम्हारी नज़रें से मेरी रातें धुली हुई है
ये चाँद है या तुम्हारा कंगन
सितारें है या तुम्हारा आँचल
हवा का झोंका है या तुम्हारे बदन की खुशबू
ये पत्तियों क है सरसराहट के तुमने चुपके से कुछ कहा है
ये सोचता हूँ मैं कब से गुमसुम
के जब की मुझको भी ये खबर है
के तुम नहीं हो, कहीं नहीं हो
मगर ये दिल है के केह रहा है
के तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो

Lata
ओ, तू बदन है मैं हूँ छाया, तू न हो तो मैं कहाँ हूँ
मुझे प्यार करने वाले, तू जहाँ है मैं वहां हूँ
हमें मिलना ही था हमदम, इसी राह भी निकलते
हो हमें मिलना ही था हमदम, इसी राह भी निकलते
ये कहाँ आ गए हम यूँही साथ साथ चलते

मम, मेरी सांस सांस महेके, कोई भीना भीना चन्दन
तेरा प्यार चांदनी है, मेरा दिल है जैसे आँगन
कोई और भी मुलायम, मेरी शाम ढलते ढलते
हो कोई और भी मुलायम, मेरी शाम ढलते ढलते
ये कहाँ आ गए हम यूँही साथ साथ चलते

Amitabh
मजबूर ये हालात, इधर भी है उधर भी
तन्हाई की एक रात, इधर भी है उधर भी
कहने को बहुत कुछ है, मगर किस्से कहे हम
कब तक यूँही खामोश रहे और सहे हम
दिल कहता है दुनिया की हर एक रस्म उठा दे
दीवार जो हम दोनों में है, आज गिरा दे
क्यूं दिल में सुलगते रहे, लोगों को बता दे
हाँ हमको मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत
अब दिल में येही बात, इधर भी है उधर भी

Lata
ये कहाँ आ गए हम यूँही साथ साथ चलते
ये कहाँ आ गए हम
ये कहाँ आ गए हम

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye