Saturday, March 10, 2018

Yeh Saali Zindagi – Yeh Saali Zindagi

Movie: Yeh Saali Zindagi
Year: 2011
Director: Sudhir Mishra
Music: Nishat Khan
Lyrics: Swanand Kirkire
Singers: Nishat Khan, Kunal Ganjawala, Sunidhi Chauhan, Shilpa Rao

Sunidhi
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तू ये बता
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तू ये बता
तुझसे करून वफ़ा या खुद से करून

Kunal
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तू ये बता
संग तेरे मरूं या जियूं अपना जूनून
सच्चे झूठे वादों से होना है क्या
हम को नहीं पता है जब कल होगा क्या

Females
ज़िन्दगी पे तेरा मेरा किसी का ना जोर है
हम सोचते है कुछ वो साली सोचती कुछ और है
ये ज़िन्दगी, ये साली ज़िन्दगी
हम चाहते यहाँ है साली जाती कहीं और है
लम्हें और लम्हों के बीच ये टेढ़े मेधे मोड़ है
ये ज़िन्दगी, ये साली ज़िन्दगी

Sunidhi
मेरी जान मेरी जान, मेरी जान तू ये बता
तुझसे करून वफ़ा या खुद से करून

फिर एक रात हुआ इत्तेफाक
मैं थी तेरे साथ, पेहलू में सोयी थी
ऊ खोया खोया साथ ख्वाबों वाली रात
बनी फिर याद, पेहलों में खोयी सी जागी

Kunal
सुबह को ज़िन्दगी नयी सी मिली
नयी नयी राहों पर तुझे ले उडी

Females
ज़िन्दगी पे तेरा मेरा किसी का ना जोर है
हम सोचते है कुछ वो साली सोचती कुछ और है
ये ज़िन्दगी, ये साली ज़िन्दगी
हम चाहते यहाँ है साली जाती कहीं और है
लम्हें और लम्हों के बीच ये टेढ़े मेधे मोड़ है
ये ज़िन्दगी, ये साली ज़िन्दगी

Kunal
मेरी जान मेरी जान (Sunidhi मेरी जान), मेरी जान तू ये बता (Sunidhi तू ये बता)
तुझसे करून वफ़ा (Sunidhi वफ़ा) या खुद से करून

Sunidhi
ओ सच्चे झूठे वादों से होना है क्या


हम को नहीं पता है जब कल होगा क्या
Kunal
मेरी जान मेरी जान
Sunidhi
मेरी जान तू ये बता
Kunal
तुझसे करून वफ़ा
Sunidhi
या खुद से करून
Kunal
मेरी जान मेरी जान
Sunidhi
मेरी जान तू ये बता
तुझसे करून वफ़ा
या खुद से करून

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...