Monday, March 5, 2018

Yun Hi lyrics (Mohit Chauhan, Ujjaini, Tanu Weds Manu) यूँ ही गीत

Movie/Album: तनु वेड्स मनु (2011)
Music By: क्रस्ना
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: मोहित चौहान, उज्जैनी

कितने दफ़े दिल ने कहा
दिल की सुनी कितने दफ़े
वैसे तो तेरी ना में भी
मैंने ढूँढ ली अपनी ख़ुशी
तू जो अगर हाँ कहे
तो बात होगी और ही
दिल ही रखने को कभी, ऊपर-ऊपर से सही
कह दे ना हाँ, कह दे ना हाँ यूँ ही
कितने दफ़े दिल ने...

कितने दफ़े हैराँ हुआ मैं ये सोच के
उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते हैं तेरे नाम को
लगे के सजदा किया, कह के तुझे शबद के बोल दूँ
ये खुदाई छोड़ के, फिर आजा तू ज़मीं पे
और जा ना कहीं, तू साथ रह जा मेरे
कितने दफ़े दिल...

कितने दफ़े मुझको लगा तेरे साथ उड़ते हुए
आसमानी दुकानों से ढूँढ के पिघला दूँ मैं चाँद ये
तुम्हारे इन कानों में, पहना भी दूँ बुँदे बना
फिर ये मैं सोच लूँ, समझेगी तू जो मैं न कह सका
पर डरता हूँ अभी, ना ये तू पूछे कहीं
क्यूँ लाये हो ये, क्यूँ लाये हो ये यूँ ही
कितने दफ़े दिल...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...