मन में शिवा Lyrics In Hindi Mann Mein Shiva – Panipat Lyrics

चमके सितारे देखो हमारे
शत्रु तो सारे हारे जय हो
हम वो सिपाही जो है सदा ही
रूप शिवा का धारे जय हो
हे आज अंधेरे छटे हैं
कम हुए हैं घाटे हैं
कल जो दुश्मन यहाँ थे
आज पीछे हटे हैं

गाती ये धरती है
गाता ये अम्बर है
गाती है सारी हवा

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणो में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणो में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा
तेरे मन में शिवा

हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर हर हर महादेव

सारी दीवारें भी सारी तलवारें भी
तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं
आयी थी आँधियाँ जिस दिशा से यहाँ
उस दिन मोड़ दी है

जीतना था हमें
हारना था उन्हें
ये तो होना ही था सुन ले भाऊ
रात ढालनी ही थी
दिन निकलना ही था
ये तो होना था भाऊ

हो अपना जीवन निराला है
इसको हमने ही ढाला है
वीरता की वो ज्वाला है
जिसको सीने में पाला है

कहती ये ज्वाला है
कहता ये जीवन है
कहता समय है सदा

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणो में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणो में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा
तेरे मन में शिवा

हाँ मर्द मराठी माटी चा
छत्रपति सह्याद्रि जहा
आथ्वे शिवाजी राजा जा
मंडी तो तुम शिवराया
राहु देख पीछि छाया
आढ़वे शिवाजी राजा जगा

क्यूँ ना हम हो मगन
क्यूँ ना झूमें ये मन
भाग्य बदल डाल हमने
आज एक जीत की धरती से
प्रीत की पहनी माला है हमने

पार उतरना ही था
ये तो करना ही था
ये तो होना ही था सुनले भाऊ
उनको जाना ही था
हमको आना ही था
ये हो होना था भाऊ

हो देश भी आज अपना है
देश पे राज अपना है
अपना ही तो शिंघासन है
अब तो है ताज अपना है

हिम्मत की अग्नि में
लोहा पिघलता है
विश्वास हमको हुआ

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणो में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणो में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा
तेरे मन में शिवा

हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर हर हर महादेव

    Comments

    Popular Lyrics / Posts

    आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

    तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

    जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye