Saturday, November 16, 2019

Aashiqui Mein Teri 2.0 – Happy Hardy And Heer Lyrics In Hindi आशिकी में तेरी


गाना: आशिकी में तेरी
फिल्म: हैप्पी हार्डी एंड हीर
गायक: हिमेश रेशमिया, रानू मोंडल
गीतकार: समीर
संगीतकार: हिमेश रेशमिया















मैं तेरी दीवानगी में
हद से गुज़र चूका हूँ
क्या बताऊँ किस कदर मैं
तुझपे मर चूका हूँ
हो..
आ..
आशिकी में तेरी जाएगी जां मेरी
आशिकी में तेरी जाएगी जां मेरी

हो..
आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जां मेरी
आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जां मेरी
आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जां मेरी
आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जां मेरी

दे दे दिल आशिकी में
है कसम है मेरी
आ आ.. आ, आ, आ..
हा

आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जां मेरी
आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जां मेरी

तू मेरी जन्नत है
तू ही मेरी चाहत है
तू मेरी बेचैनी
तू ही मेरी राहत है
तू ही मंज़िल मेरी

आ आ आशिकी
मैं तेरी दीवानगी में
हद से गुज़र चुका हूँ
क्या बताऊँ किस कदर मैं
तुझपे मर चुका हूँ

तू मेरी साँसें है
तू ही मेरी धड़कन है
तू मेरी मदहोशी
तू ही मेरी तड़पन है
तू ही मंज़िल मेरी

हो..
तूने मेरा, तूने मेरा
दिल ले लिया, दिल ले लिया
हो..
तूने मेरा..
दिल ले लिया, दिल ले लिया



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...