Bollywood Movie Lyrics in Hindi,
Hindi Movie Song Lyrics in Hindi,
Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Haal Kya Hai Dilon Ka Lyrics In Hindi / हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम
आप का मुस्कुराना गज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना गजब ढा गया
अब तो लहराया मस्ती भरी छाँव में
बाँध दो चाहे घुँघरू मेरे पॉंव में
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना गजब ढा गया
हर नज़र उठ रही है तुम्हारी तरफ
और तुम्हारी नज़र है हमारी तरफ
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था
आँख उठाकर झुकाना गजब ढा गया
मस्त आँखों का जादू जो सामिल हुआ
मेरा गाना भी सुनने के काबिल हुआ
जिसको देखो वही आज बेहोस है
आज तो मैं दीवाना गजब ढा गया
Haal Kya Hai Dilon Ka Lyrics
Haal kya hai dilon ka na puchho sanam
Ap ka muskuraana gazab dha gaya
Ek to mahafil tumhaari hasin kam n thi
Usape mera taraana gajab dha gaya
Ab to laharaaya masti bhari chhaanw men
Baandh do chaahe ghungharu mere paॉnw men
Main bahakata nahin tha magar kya karun
Aj mausam suhaana gajab dha gaya
Har nazar uthh rahi hai tumhaari taraf
Aur tumhaari nazar hai hamaari taraf
Ankh uthhaana tumhaara to fir thhik tha
Ankh uthhaakar jhukaana gajab dha gaya
Mast ankhon ka jaadu jo saamil hua
Mera gaana bhi sunane ke kaabil hua
Jisako dekho wahi aj behos hai
Aj to main diwaana gajab dha gaya
Lyricist : Majrooh Sultanpuri,
Singer : Kishore Kumar,
Music Director : Laxmikant Pyarelal,
Movie : Anokhi Ada (1973)
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए असुर सब मारे, सीता की सुध लेने खातिर, क्या से क्या कर डाला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला। पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। ऋषि मुनियों ने ध्यान लगाया, तुझे जहाँ सिमरु वहां पाया, मुझ पर कृपा करो बजरंगी, लाल लंगोटे वाला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला। पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। तुझसा देव नहीं कोई दानी, तेरी महिमा ना जाए बखानी, सब पर कृपा करो बजरंगी, लाल लंगोटे वाला बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला। तेरा निशिदिन ध्यान लगाऊं, तुझे सुमेरु तंह तंह पाऊँ ‘बंशीधर’ का तुम बजरंगी, रात दिवस रखवाला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला। पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।
है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे, है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे । बेकार वो मुख है जो व्यर्थ बातों में, मुख है वो जो हरी नाम का सुमिरन किया करे ॥ हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की, है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे । मर के भी अमर नाम है उस जीव का जग में, प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे ॥ ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन । वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥ महलों में पली, बन के जोगन चली । मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ॥ कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं, मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी । बैठी संतो के संग, रंगी मोहन के रंग, मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी । वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥ राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया, मीरा सागर में सरिता समाने लगी । दुःख लाखों सहे, मुख से गोविन्द कहे, मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी । वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥ श्रेणीकृष्ण भजन
Comments
Post a Comment