Monday, November 4, 2019

प्रेम पुजारी लिरिक्स Prem Pujari Lyrics – Drive Lyrics

गाना: कर्मा
एल्बम: ड्राइव
गायक: सुकृति कक्कर
गीतकार: सिद्धांत कौशल
संगीतकार: अमर्त्य बोबो रहुत

PREM PUJARI LYRICS IN HINDI

हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी
दर्शन हुए थे जब तेरे
मन पे थे भंग के फेरे
दर्शन हुए थे जब तेरे
मन पे थे भंग के फेरे
काहे तू दुखती रग छेड़े
बनना नहीं है जोगी रे

अब तो कन्या के द्वार पे
बलमा तैयार रे
जाने संसार यह
पर तू ना समझे नारी

हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी

तू ही तो यार सर पे सवार
हम तेरे प्रेम पुजारी
अब इंतज़ार करवा ना यार
हम तेरे प्रेम पुजारी

तू ही तो यार सर पे सवार
हम तेरे प्रेम पुजारी
अब इंतज़ार करवा ना यार
हम तेरे प्रेम पुजारी

हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी

ओ गाउँ ना
थोड़ा तेज़ी करके पढ़के सारे मंतर
एव्रीबाडी जस्ट से स्वाहा
फेरे-वेरे लेके बढ़के आगे चल कर
एव्रीबाडी जस्ट से स्वाहा

हाँ छोटी मोटी बातों पे मैं ध्यान देती हूँ
नीयतें बुरी हैं तेरी जानती ये हूँ
मेरे ही मोहल्ले लेके आएगा बारात यह
ना की फेरे लेने ताकि तू मैं नाचे रात में

तो कन्या सुधार दे
बल्मा तैयार रे
जाने संसार यह
पर तू ना समझे नारी

हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी

तू ही तो यार सर पे सवार
हम तेरे प्रेम पुजारी
अब इंतज़ार करवा ना यार
हम तेरे प्रेम पुजारी

हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी
हम तेरे प्रेम पुजारी
बस तेरे प्रेम पुजारी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...