Monday, November 4, 2019

प्यार दीवाना होता है Pyar Deewana Hota Hai Hindi Lyrics

Song Title: Pyar diwana hota hai
Movie: Kati Patang
Music: R D Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Kishor Kumar
Year: 1970
Music Label: Saregama

PYAR DEEWANA HOTA HAI HINDI LYRICS

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से, हर गम से, बेगाना होता है
शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तराह जल जायेगा, यहाँ नहीं आ
वो नहीं सुनता, उसको जल जाना होता है
हर ख़ुशी से, हर गम से, बेगाना होता है

रहे कोई सौ परदों में डरे शरम से
नज़र आज लाख़ चुराए कोई सनम से
आ ही जाता है दिल जिसपे आना होता है
हर ख़ुशी से, हर गम से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे मेहबूब
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर ख़ुशी से, हर गम से बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...