तुम ही आना लिरिक्स Tum Hi Aana Lyrics – Marjaavaan Lyrics

गाना: तुम ही आना
फिल्म: मरजावाँ
गायक: जुबिन नौटियाल
गीतकार: कुनाल वर्मा
संगीतकार: पायल देव

TUM HI AANA LYRICS IN HINDI
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले

बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना

आ..

कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है

तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना

मरजावाँ..

Song Title: Tum Hi Aana Lyrics
Singer: Jubin Nautiyal
Movie: Marjaavaan
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Payal Dev
Music Label: T-Series

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye