Wednesday, November 27, 2019

वालम LYRICS IN HINDI

मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पन व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो...

हो तेरा पिया इतना हसीन कैसे
मुझसे यह पूछे आईना
मेरा ही है क्या यह नसीब
अब भी यक़ीन आए ना

मैं तेरी नज़र उतारूँ
तुझे जग से सम्भालूं
कोई आँच तुझपे आए ना..

तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया... किया...
ओ.. तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा
तो प्यार ही क्या किया.. हो...

तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया.. हो..

मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पन व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो...

हो.. रेशम के धागे
पेड़ों पे बाँधे
मैने कहाँ थे कभी
पर आसमान में अपने सितारे
जुड़ ही गये फिर भी

मैं तेरी नज़र उतारूँ
तुझे जग से सम्भालूं
कोई आँच तुझपे आए ना..

तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा
किसी और से ना किया... किया...
ओ.. तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा
तो प्यार ही क्या किया.. हो...

मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा
पन व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा
हूँ प्रेम नो माडो, तारो उड़ता पंखिड़ा
के व्हेलेरा तमे आवजो...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...