Saturday, November 16, 2019

Walla Walla Lyrics In Hindi – Pagalpanti Lyrics


चेहरा ईरानी वाह भाई वाह
नाचे अफ़गानी वाह भाई वाह
नज़रें मस्तानी वाह भाई वाह
ज़ुल्फें मस्तानी वाह भाई वाह
लचके तू पानी वाह भाई वाह
नखरे सुल्तानी वाह भाई वाह
रंगत रूहानी वाह भाई वाह
हुस्नेला पानी वाह भाई वाह

वाह रे मरंग तेरा नाम हो गया
चर्चा तेरा सरेआम हो गया
वल्ला वल्ला हु
माशाल्लाह हु
गुल अफ़गानी वल्ला वल्ला


वल्ला वल्ला हु
माशाअल्लाह हु
तू नूरानी वल्ला वल्ला

तू लाजवाबी, ठाट नवाबी
दिल को क़तर देगा
तेरा ये रंग रुबाबी


मैं हु नशा
मैं लव कुश
इक वारि पी ले तू
आये मज़ा


माशाल्लाह

डूबा डूबा डूबा डूबा
मैं तेरी आँखों अदाओं में
डूबा डूबा डूबा डूबा
दिल मस्त निगाहों में
लूटा लूटा लूटा लूटा
हाय तूने दिल लूटा
करदे इनायत ऐ हुजूम-ऐ-मेहबूबा


वल्ला वल्ला हु
माशाअल्लाह हु
तू नूरानी वल्ला वल्ला


खुदा हाफिज़




 

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...