Tuesday, December 10, 2019

Maana Dil Lyrics In Hindi माना दिल – Good Newwz



MAANA DIL LYRICS IN HINDI

गाना: माना दिल

फिल्म: गुड न्यूज़

गायक: बी प्राक

गीतकार: रश्मि विराग


संगीतकार: तनिष्क बागची

रूठे रूठे से सवेरे
जागे जागे हैं अँधेरे
रूठे रूठे से सवेरे
जागे जागे हैं अँधेरे
लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे
पास हैं जो लगता है दूर

के माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर
माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर

खोया है जो वो मिल जायेगा
टुटा है जो वो जुड़ जायेगा
तेरा मेरा ये सफ़र
जाने ले आया किधर
ख्वाब देखे थे जो
हो गए हैं चूर

के माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर
माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर

हम्म..

Summary
Song: Maana Dil Lyrics
Singer: B Praak
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Tanishk Bagchi
Music Label: Zee Music Company




No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...