दिल ने कहा Dil Ne Kaha – Panga Lyrics

Dil Ne Kaha Lyrics in Hindi from movie Panga sung by Jassie Gill, Asees Kaur, lyrics written by Javed Akhtar, music composed by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Kangana Ranaut, Jassie Gill in lead roles. Music Label Saregama India Ltd.

गाना: दिल ने कहा
फिल्म: पंगा
गायक: जस्सी गिल, असीस कौर
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर एहसान लॉय

Dil Ne Kaha Lyrics in Hindi

हैं पहले पहल तुमसे मिली जो निगाहें
तो ये दिल ने कहा था अरे यही तो है वो
जिसे ढूंढ रहे थे जज़्बात तुम्हारी
चलो शुक्र करो के जिसे चाहा था
आज तैनू मिल गया वेख्वाबों की नवाज़िशें हैं
चाहतों की बारिशें हैं
डूब चले हैं जिसमें
मैं भी और तुम भी
हल्की हल्की सी दीवानगी है
हल्की हल्की मस्ती
दोनों खुश हैं देखो
अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया ओये

सांसें रुकने लगी
पलकें झुकने लगी
हो न हो ये मोहब्बत है

देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
देखो हौले हौले आंखों आंखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल

देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब ही गया है कैसा कमाल

देखो हौले हौले आंखों आंखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye