गर्मी Garmi – Street Dancer 3D Lyrics

Garmi Lyrics in Hindi from movie Street Dancer 3D sung by Badshah, Neha Kakkar, lyrics written by Badshah, music composed by Badshah. Starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, and Prabhu Deva in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: गर्मी
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी
गायक: बादशाह, नेहा कक्कर
गीतकार: बादशाह
संगीतकार: बादशाह

Garmi Lyrics in Hindi

अरे यार..
कोई एसी चला दो यारसही है, सही है
बाकी सारी फेक लगे
देख के तुझको ब्रैक लगे
दूर-दूर से ठीक है रानी
पास आऊँ तो सेक लगे

पारा इतना हाई हुआ
की थर्मामीटर टूट गया
सैयां जी का टपक टपक के
हाय पसीना छूट गया

कैसी गुंडा गर्दी है
बंदी तू बेदर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है
करदी, करदी..

हाय गर्मी, हाय गर्मी
हाय गर्मी, हाय गर्मी

दिसम्बर में करदी समर
तू लम्बोर्घिनी मैं हूँ हमर
वैसे भी कोई जल्दी नैइ मुझको
मैं बचपन से ही हूँ latecomer

मिलियन में तू बेबी एक
हिलती कमर जैसे स्नेक
तेरी सुन्दरता पे लिख दूं
दो फूट लम्बा लेख
करदूं सौ बात की एक
लेगी मुझको माथा टेक
गर्मी कहते हैं किसको
तू मुझको गले लगा के देख

ऐसे न तू देख परे
दिल क्यूँ मेरा ब्रैक करे
लाल ड्रेस में रानी बिलकुल
रेड बेलवेट का केक लगे

तेरे जैसे जाने कितनो के
दिल चकना चूर हुए
मेरे पीछे मरके आशिक
कितने ही मशहूर हुए

कैसी गुंडा गर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है

हाय गर्मी, हाय गर्मी
हाय गर्मी, हाय गर्मी

गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी हाय

हाय गर्मी

गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी हाय

Its your boy badshah
 


Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye