Friday, April 24, 2020

बड़ी आसानी से Badi Asaani Se – Danish Alfaaz Lyrics in Hindi

Badi Asaani Se lyrics in Hindi sung by Danish Alfaaz. This Punjabi Song is written by Danish Alfaaz and music composed by Danish Alfaaz with Ritik Chouhan. Featuring Rohan Mehra and Surabhi Mehra-Samriddhi. Music label United White Flag.

Song Title: Badi Asaani Se

Singer: Danish Alfaaz
Music: Danish Alfaaz, Ritik Chouhan
Lyrics: Danish Alfaaz
Music Label: United White Flag

Badi Asaani Se Lyrics in Hindi

बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है

तकलीफ़ें रुसवाइयाँ
मेरे हिस्से में क्यूँ आइयाँ
सह लेते जो कम होती
बड़ी लंबेयाँ दी क्यूँ जुदाइयाँ

तकलीफ़ें रुसवाइयाँ
मेरे हिस्से में क्यूँ आइयाँ
सह लेते जो कम होती
बड़ी लंबेयाँ दी क्यूँ जुदाइयाँ

के तू भी समझा होता मुझको मैं सच केहा सी
बरसात भी तेरी ही थी अल्फ़ाज़ भी तेरा ही

बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है

हो इस्स बात का यक़ीं अल्लाह वे
मैं ख़ुद पे करता हूँ
तुझे मेरे अलावा कोई और
इन्ना प्यार नी कर सकदा

दुनिया दे आगे गिर कर भी
तेरे लयीं एक पैर पे खड़ा रेहा
तुझे ये भी पता है कोई और
इन्नी इज़्ज़त नी दे सकदा

बेशक़ मुझे रुला दिया तूने
ज़िंदा दफ़ना दिया तूने
जीना सिखा पहले तू
पर दिल तो मार दिया तूने

के तू ही दस्स दे बिन दिल के
कोई कैसे जीता है
मुझसे पूछो के रो-रो कर
रातें मेरी भी निकली

बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
ओ..
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है

मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
तेरे बिन

मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
तेरे बिन
तेरे बिन

Badi Asaani Se – Danish Alfaaz Lyrics in Hindi

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...