Thursday, April 9, 2020

फिर एक तेरा प्यार Phir Ek Tera Pyar – Bohemia

Phir Ek Tera Pyar lyrics in Hindi sung by Bohemia with Devika. The song is written by Bohemia and music composed by Shaxe Oriah. Directed by J Hind.

Song Title: Phir Ek Tera Pyar

Singer: Bohemia, Devika
Lyrics: Bohemia
Music: Shaxe Oriah
Director: J Hind
Music Label: Saga Music

Phir Ek Tera Pyar Lyrics in Hindi

एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे बस एक बार
एक एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे फिर एक बार

खो गया मेरा दिल फिर एक बार
एक बार फिर याद आया एक तेरा प्यार
तेरी उम्मीद में दिल
एक बार फिर हो गयी वोहि ख़ता

दुनिया को नहि ख़बर
एक बार फिर मिली तेरी मेरी नज़र
फिर वोहि मेरा जुर्म
एक बार फिर मुझे दे दे वोहि सज़ा

एक बार फिर कैसे टूटा मेरा दिल
तूहि याद दिला दे मुझे फिर मेरा पता
एक बार फिर मैं तेरा मरीज़
तू मुझे एक बार फिर दे दे वोहि दावा

सदियाँ गयी बीत
पर भूल ना पाया मैं तेरी मेरी प्रीत
अभी भी जब सुनू तेरा नाम
अभी भी जब बजे ये बीट
बजे ये बीट

जब जब ये बीट बजे क्लब में
मुझे याद आए तेरा प्यार
जब जब ये बीट बजे क्लब में
मुझे याद आए तेरा प्यार
जब जब ये बीट बजे क्लब में
मुझे याद आए तेरा प्यार
याद आए तेरा प्यार तेरा प्यार

एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे बस एक बार
एक एक तेरा प्यार
हाँ हाँ दे दे मुझे फिर एक बार

सोनी मैं और तू मैं और तू
हो बरसात भीगे तू
मेरे साथ जीके तू
आज हाथों में और किसी के तू
मैं और तू मैं और तू
पर अब जब बरसात में भीगूँ मैं
तेरी यादों में डूबा रहूँ
कैसे याद रखूँ और किसी को मैं

अब तेरी याद मेरी बंदगी
अब ज़िंदगी कहूँ इसी को मैं
तेरी हर बात अभी भी याद
तेरी ग़लतियों से अभी भी सीखूँ मैं
सदियाँ गयी बीत पर
भूल ना पाया मैं तेरी मेरी प्रीत
अभी भी जब सुनूँ तेरा नाम
अभी भी जब बजे ये बीट
बजे ये बीट

जब जब ये बीट बजे क्लब में
मुझे याद आए तेरा प्यार
जब जब ये बीट बजे क्लब में
मुझे याद आए तेरा प्यार
जब जब ये बीट बजे क्लब में
मुझे याद आए तेरा प्यार
याद आए तेरा प्यार तेरा प्यार
तेरा प्यार

एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे बस एक बार
एक एक तेरा प्यार
हाँ हाँ दे दे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ दे दे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ हाँ दे दे मुझे फिर एक बार

याद आए तेरा प्यार

मुझे एक तेरा प्यार ..
मुझे एक तेरा प्यार..

याद आए तेरा प्यार

मुझे एक तेरा प्यार
मुझे एक तेरा प्यार

याद आए तेरा प्यार

मुझे एक तेरा प्यार..

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...