रहने दो ना Rehne Do Na – Ankur Tewari
Rehne Do Na Lyrics in Hindi from Netflix web series Guilty sung by Ankur Tewari. Rehne Do Na Song is written by Kausar Munir and music composed by Ankur Tewari. Featuring Kiara Advani, Akansha Ranjan, Gurfateh.
Singer: Ankur Tewari
Lyrics: Kausar Munir
Music: Ankur Tewari
Label: Sony Music India
चाहत थी जिसकी हमें
तुम वो नहीं जो
आदत थी जिसकी हमें
क्यूँ आ गये हो
हमसे मिलाने हमें
क्यूँ आ गए हो
हमसे छिपाने हमें
रहने दो ना
तन्हा हमें
तन्हा हमें
तन्हा हमें..
तुम वही क्या
जिसकी कमी थी हमें
तुम हो वही क्या
जिसकी नमी थी हमें
लो छलक के
अबके दिखाएँ तुम्हें
खोई खोई ख़्वाहिशों की तंग गलियों से
अबके घुमाए तुम्हें
यूँ आ गए हो
जैसे पुराना ज़ख़्म
यूँ आ गए हो
जैसे नया हो मरहम
रहने दो ना
सिरहाने हमें
रहने भी दो ना
सिरहाने हमें
तन्हा हमें
सिरहाने हमें
रहने दो ना तन्हा हमें
Song Title: Rehne Do Na
Album: GuiltySinger: Ankur Tewari
Lyrics: Kausar Munir
Music: Ankur Tewari
Label: Sony Music India
Rehne Do Na Lyrics in Hindi
तुम नहींचाहत थी जिसकी हमें
तुम वो नहीं जो
आदत थी जिसकी हमें
क्यूँ आ गये हो
हमसे मिलाने हमें
क्यूँ आ गए हो
हमसे छिपाने हमें
रहने दो ना
तन्हा हमें
तन्हा हमें
तन्हा हमें..
तुम वही क्या
जिसकी कमी थी हमें
तुम हो वही क्या
जिसकी नमी थी हमें
लो छलक के
अबके दिखाएँ तुम्हें
खोई खोई ख़्वाहिशों की तंग गलियों से
अबके घुमाए तुम्हें
यूँ आ गए हो
जैसे पुराना ज़ख़्म
यूँ आ गए हो
जैसे नया हो मरहम
रहने दो ना
सिरहाने हमें
रहने भी दो ना
सिरहाने हमें
तन्हा हमें
सिरहाने हमें
रहने दो ना तन्हा हमें
Comments
Post a Comment