Thursday, April 9, 2020

सोफ़िया Sofia – 99 Songs

Sofia Lyrics in Hindi from movie 99 Songs sung by Shashwat Singh. Sofia Song is written by Navneet Virk, music composed by A.R. Rahman. Starring Ehan Bhat, Edilsy.

Song Title: Sofia

Singer: Shashwat Singh
Album: 99 Songs
Lyrics: Navneet Virk
Music: AR Rahman
Label: Sony Music India

Sofia Lyrics in Hindi

यूँही जो तू बाहों में आए
तो याद आए ख़ुदा
फ़रिश्ता सा बन के तू आ बिन बताए
ये प्यार है या दुआ
तेरे नाम का है सोफ़िया
अर्थ क्या तू बता
है ये रोशनी सोफ़िया
या सहर तेरा नाम

सुना मिले ये तरकीबों से
सारे अंधेरे बुझाए
चमके जो किसी के नसीबों में
नूरों सा तेरा नाम

मैं देखूँ तुम्हें सोफ़िया
तो मिले हर जवाब
मेरे मन की सहर सोफ़िया
तेरा नाम सोफ़िया

तेरी आँखों के देशों में
बसा लूँ मैं सारा जहाँ
ये जो मेरी मोहब्बत हो बेक़रार
ना रहे साहिल की मुझे पहचान
मिलाए मुझे ख़ुद से तेरा नाम

हुआ मुझपे सोफ़िया
कोई तो मेहरबाँ
मेरे नाम से जो सोफ़िया
है जुड़ा तेरा नाम

सुना मिले ये तरकीबों से
सारे अंधेरे बुझाए
चमके जो किसी के नसीबों में
नूरों सा तेरा नाम

सोफ़िया.. सोफ़िया..
सोफ़िया.. सोफ़िया..
ये.. ये..

तेरे नाम का है सोफ़िया
अर्थ क्या तू बता
है ये रोशनी सोफ़िया
या सहर तेरा नाम

सोफ़िया..

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...