Thursday, April 9, 2020

सुन ले साथिया Sun Le Saathiya – Stebin Ben

Sun Le Saathiya Lyrics in Hindi, sung by Stebin Ben, the Sun Le Saathiya song is written by Pawan Kumar, music composed by Amjad Nadeem Aamir. Starring Abhishek Nigam & Gima Ashi. Music Label Zee Music Company.

Song Title: Sun Le Saathiya

Singer: Stebin Ben
Lyrics: Pawan Kumar
Composer: Amjad Nadeem Aamir
Music Label: Zee Music Company

Sun Le Saathiya Lyrics in Hindi

तू हवा के जैसे छू मुझे
कर ले अपने काबू मुझे
तू हवा के जैसे छू मुझे
कर ले अपने काबू मुझे
उस नब्ज़ को थोड़ा थाम ले
चैन आये जिसपे यूँ मुझे
चैन आये ना मुझे
तेर इश्क ने ऐसा क्या किया

सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया

है तुम्ही से रौशनी ये
चांदनी मनसूब है
है तुम्ही से रौशनी ये
चांदनी मनसूब है
जो ना लफ़्ज़ों में बयाँ हो
वो तेरा रंग रूप है
वो तेरा रंग रूप है

चैन आये ना मुझे
तेर इश्क ने ऐसा क्या किया

सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया

तू परी है या कोई अप्सरा
तेरी खातिर मन बावरा
बहके बहके दिन रैन हैं
मुद्दत से हम बेचैन हैं

चैन आये ना मुझे
तेर इश्क ने ऐसा क्या किया

सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...