तेरी मिट्टी Teri Mitti Tribute Lyrics in Hindi – B Praak

 

Song: Teri Mitti (Tribute)
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Arko
Label: Zee Music Company
Singer: B Praak

Teri Mitti Tribute Lyrics in Hindi

नन्ही सी हसी भोली सी ख़ुशी
फूलों सी वो बाहें भूल गए
जब देश ने दी आवाज़ हमें
हम घर की राहें भूल गए
हम सोये नहीं कई रातों से
ए जाने वतन सौ चाँद बुझे
हमें नींद उसी दिन आएगी
जब देखेंगे आबाद तुझे

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

मजबूर हुई जब दिल की दुआ तो
हमने दवा काम लिया
वो नब्ज़ नहीं फिर थमने दी
जिस नब्ज़ को हमने थाम लिया

बीमार है जो किस धर्म का है
हमसे ना कभी ये भेद हुआ
सरहद पे जो वर्दी खाकी थी
अब उसका रंग सफ़ेद हुआ

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू


    Popular Lyrics / Posts

    आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

    तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

    जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye