Aa Chal Ke Tujhe Main Leke Chalu Lyrics आ चल के तुझे मैं ले के चलू हिंदी गीत

Artist: Kishore Kumar ( किशोर कुमार)
Album: Door Gagan Ki Chhaon Mein (1964)

 Aa Chal Ke Tujhe Main Leke Chalu Lyrics in Hindi (आ चल के तुझे मैं ले के चलू)

आ चल के तुझे मैं लेके चलू, एक ऐसे गगन के तलें
जहाँ गम भी ना हो, आँसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पलें

सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धूलकर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूंप खिले, कभी छाँव मिले, लंबी सी डगर ना खले

जहा दूर नज़र दौड़ाए, आज़ाद गगन लहराये
जहा रंगबिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाये
सपनों में पली, हसती वो कली, जहाँ शाम सुहानी ढले

सपनों के ऐसे जहाँ में,जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहा खो जाये, शिकवा ना कोई गीला हो
कही बैर ना हो, कोई गैर ना हो, सब मिल के यूँ चलते चले

    Popular Lyrics / Posts

    आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

    तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

    जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye