जय प्रेतराज कृपालु मेरी,
अरज अब सुन लीजिये।
मैं शरण तुम्हारी आ गया हूँ,
नाथ दर्शन दीजिये।
मैं करूं विनती आपसे अब,
तुम दयामय चित धरो।
चरणों का ले लिया आसरा,
प्रभु वेग से मेरा दुःख हरो।
सिर पर मोरमुकुट करमें धनुष,
गलबीच मोतियन माल है।
जो करे दर्शन प्रेम से सब,
कटत तन के जाल है।
जब पहन बख्तर ले खड़ग,
बांई बगल में ढाल है।
ऐसा भयंकर रूप जिनका,
देख डरपत काल है।
अति प्रबल सेना विकट योद्धा,
संग में विकराल है।
तब भूत प्रेत पिशाच बांधे,
कैद करते हाल है।
तब रूप धरते वीर का,
करते तैयारी चलन की।
संग में लड़ाके ज्वान जिनकी,
थाह नहीं है बलन की।
तुम सब तरह समर्थ हो,
प्रभुसकल सुख के धाम हो।
दुष्टों के मारनहार हो,
भक्तों के पूरण काम हो।
मैं हूँ मती का मन्द मेरी,
बुद्धि को निर्मल करो।
अज्ञान का अंधेर उर में,
ज्ञान का दीपक धरो।
सब मनोरथ सिद्ध करते,
जो कोई सेवा करे।
तन्दुल बूरा घृत मेवा,
भेंट ले आगे धरे।
सुयश सुन कर आपका,
दुखिया तो आये दूर के।
सब स्त्री अरु पुरुष आकर,
पड़े हैं चरण हजूर के।
लीला है अदभुत आपकी,
महिमा तो अपरंपार है।
मैं ध्यान जिस दम धरत हूँ,
रच देना मंगलाचार है।
सेवक गणेशपुरी महन्त जी,
की लाज तुम्हारे हाथ है।
करना खता सब माफ़,
उनकी देना हरदम साथ है।
दरबार में आओ अभी,
सरकार में हाजिर खड़ा।
इन्साफ मेरा अब करो,
चरणों में आकर गिर पड़ा।
अर्जी बमूजिब दे चुका,
अब गौर इस पर कीजिये।
तत्काल इस पर हुक्म लिख दो,
फैसला कर दीजिये।
महाराज की यह स्तुति,
कोई नेम से गाया करे।
सब सिद्ध कारज होय उनके,
रोग पीड़ा सब टरे।
"सुखराम" सेवक आपका,
उसको नहीं बिसराइये।
जै जै मनाऊं आपकी,
बेड़े को पार लगाइये।
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment