राधे रानी की जय / भजन

बोलो बरसानेवाली की जय जय जय

श्याम प्यारे की जय
बंसीवारे की जय
बोलो पीत पटवारे की जय जय

मेरे प्यारे की जय
मेरी प्यारी की जय
गलबाँहें डाले छवि न्यारी की जय

राधे रानी की जय जय
महारानी की जय
नटवारी की जय
बनवारी की जय

राधे रानी की जय जय
महारानी की जय
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय


राधे से रस ऊपजे, रस से रसना गाय ।

अरे कृष्णप्रियाजू लाड़ली, तुम मोपे रहियो सहाय ॥


राधे रानी की जय जय
महारानी की जय
वृष्भानु दुलारी की जय जय जय
बोलो कीरथि प्यारी की जय जय जय ??

बोलो बरसानेवाली की जय जय जय

मेरे प्यारे की जय
मेरी प्यारी की जय
नटवारी की जय
बनवारी की जय
गलबाँहें डाले छवि न्यारी की जय


वृन्दावन के वृक्ष को मरम न जाने कोय ।

जहाँ डाल डाल और पात पे श्री राधे राधे होय ॥


राधे रानी की जय जय
महारानी की जय
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय

एक चंचल एक भोली भाली की जय
राधे रानी की जय जय
महारानी की जय


वृन्दावन बानिक बन्यो जहाँ भ्रमर करत गुंजार ।

अरी दुल्हिन प्यारी राधिका, अरे दूल्हा नन्दकुमार ॥


राधे रानी की जय जय
महारानी की जय
 नटवारी की जय
बनवारी की जय
एक चंचल एक भोली भाली की जय


वृन्दावन से वन नहीं, नन्दगाँव सो गाँव ।

बन्सीवट सो वट नहीं, कृष्ण नाम सो नाम ॥


बन्सीवारे की जय
बन्सीवारे की जय
बोलो पीतपटवारे की जय जय जय
राधे रानी की जय जय
महारानी की जय



राधे मेरी स्वामिनी मैं राधे की दास ।

जनम जनम मोहे दीजियो श्री वृन्दावन वास ॥



सब द्वारन को छाँड़ि के, अरे आयी तेरे द्वार ।

वृषभभानु की लाड़ली, तू मेरी ओर निहार ॥



राधे रानी की जय जय
महारानी की जय

जय हो  !

बोलो वृन्दावन की जय ।  ?
अलबेली सरकार की जय ।
बोलो श्री वृन्दावन बिहारी लाल की जय ॥

Comments

Popular Lyrics / Posts

लोरी और बालगीत फ़िल्मों से Baby Lori Song Hindi Lyrics

देशभक्ति की कविताओं का संकलन Deshbhakti ki Kavita

सोहर / अवधी

रातां लम्बियां Raataan Lambiyan Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Asees Kaur

रामलला नहछू / तुलसीदास

श्री राम चंद्र कृपालु भजमन

बंसी तो बाजी मेरे रंग-महल में / अवधी

विवाह -गीत - मोरे पिछवरवाँ लौंगा कै पेड़वा / अवधी

अबहीं बारी है हमारी उमिरिया बाबा / अवधी

तू मेरी धड़क है हिंदी लिरिक्स Tu Meri Dhadak Hai Lyrics in Hindi – Dhadak 2