तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो / भजन
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे कोई न अपना सिवा तुम्हारे।
तुम्ही हो नैय्या तुम्ही खेवैय्या तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो॥
जो कल खिलेंगे वो फूल हम हैं तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।
दया की दृष्टि सदा ही रखना तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे कोई न अपना सिवा तुम्हारे।
तुम्ही हो नैय्या तुम्ही खेवैय्या तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो॥
जो कल खिलेंगे वो फूल हम हैं तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।
दया की दृष्टि सदा ही रखना तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो॥
Comments
Post a Comment