Saturday, May 23, 2020

तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

तुम ही बंधू , सखा तुम्ही हो


तुम्ही हो साथी तुम ही सहारे

कोई न अपना सिवाए तुम्हारे


तुम्ही हो नैया तुम्ही खिवैया

तुम ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ...


जो खिल सके न वो फूल हम हैं

तुम्हारे चरणों की धुल हम हैं


दया की दृष्टि सदा ही रखना

तुम ही हो बंधू सखा तुम ही हो...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...