Wednesday, May 20, 2020

Kill Dil Title Song Hindi Lyrics Gulzar किल दिल

Kill Dill is the title song is from movie Kill Dill (2014). The song is sung by Sonu Nigam, Shankar Mahadevan and Gulzar. Lyrics penned by Gulzar and music composed by Shankar-Ehsaan-Loy. The song is picturised on Govinda, Ranveer Singh and Ali Zafar. Music label YRF Music.


Kill Dil Title Song Hindi Lyrics

तारकोल की एक सड़क पर दो साये हैं
अँधेरे की नाजायज़ औलाद हैं शायद
घूंट घूंट खून पीकर दोनों पीला हैं शायद
पाऊं तले ज़मीन है ना सर पे आसमान है
ज़िन्दगी कुचल गयी ये उनकी दास्तान है

वांव वांव…वांव वांव वांव वांव
वांव वांव…वांव वांव वांव वांव
वांव वांव वांव…

तारा देख तारा
आसमान पे लटका है बेचारा
ये ज़मीन गर्दिश में थी
घूम, घूम, घूम के मारा यारा

हम भी कहीं लटके नहीं रोको ज़मीन

दो ही दिन का है तमाशा
पाशा ओ मेरे पाशा ऊ
यार पाशा

जीभर के, जी मार ले
आज है आज है आज है आज है
कल कुछ नहीं

क क क किल किल द द द दिल दिल
क क क किल किल द द द किल दिल

वांव वांव…

महंगी है ये ज़िन्दगी, कोई छोटा सौदा नहीं
ऊंची खजुरी है ये, गमले का पौधा नहीं

हो जान भी ये तेरी नहीं
कल तक चली जायेगी
घर भी चला जाएगा, जब ये गली जायेगी
जम के जीने दो, दिन चार
ले कम ही जीलें
पीना पड़े तो ग़म ही पीले तू तू तू…
तू यारा

यारों की यारियां ज़िंदा रहेंगी
तारों की झाड़ियाँ नाका करेंगी
तारों ने पाला है तो तो तो…

क क क किल किल द द द दिल दिल
क क क किल किल द द द किल दिल…

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...