राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए radhe tere charno ki gar dhool jo mil jaaye

श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।
सच कहता हूँ मेरी तकदीर बदल जाए॥

राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है।
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कलि खिल जाए॥

यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ।
जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए॥

नजरो से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना।
नजरो से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए॥

राधे इस जीवन की बस एक तम्मना है।
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए॥

श्रेणी कृष्ण भजन

Comments

Popular Lyrics / Posts

लोरी और बालगीत फ़िल्मों से Baby Lori Song Hindi Lyrics

अबहीं बारी है हमारी उमिरिया बाबा / अवधी

प्रिये हम जाइत छी वनवास / मैथिली लोकगीत

Chithi Na Koi Sandesh – Dushman

वंदन हे शारदा नमन करूं......

माही ओ माही लिरिक्स Maahi O Maahi Lyrics in Hindi – Garvit Soni, Priyansh Srivastava