Saturday, May 23, 2020

वजह हिंदी लिरिक्स Wajah – Rahul Jain Lyrics Hindi

Wajah Lyrics in Hindi, sung by Hansraj Raghuwanshi. The song is written by Vandana Khandelwal and music created by Music Rahul Jain.

Song: Wajah
Singer: Rahul Jain
Lyrics: Vandana Khandelwal
Music: Rahul Jain
Label: Jjust Music

Wajah Lyrics in Hindi

कल की ये दूरियां
ना हो अब दरमियाँ
पल भर भी मुझे
अब चैन आये ना

कल की ये दूरियां
ना हो अब दरमियाँ
पल भर भी मुझे
अब चैन आये ना

तुझसे है अब बात हर दिल की
ना है छुपे हालात ये दिल के

तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की

तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की

जिस्म का साँसों से जो रिश्ता बना
रूह तक मेरी आके मिला
आगोश में तेरी मेरी जागे सुबह
एहसासों में तू ही मिले हर दफा

तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की

तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की

 


Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...