फुर्सत है आज भी Fursat Hai Aaj Bhi Hindi Lyrics – Arjun Kanungo

Fursat Hai Aaj Bhi Lyrics in Hindi sung by Arjun Kanungo, music composed by Arjun Kanungo and this song is written by Mayur Puri. Starring Arjun Kanungo, Sonal Chauhan.

Song: Fursat Hai Aaj Bhi
Singer: Arjun Kanungo
Lyrics: Mayur Puri
Music: Arjun Kanungo
Label: VYRL Originals

Fursat Hai Aaj Bhi Lyrics in Hindi
भूलना क्या, भूलाना क्या
रूठना क्या, मनाना क्या
दिल को बहलाने का
और बस है बहाना क्या
ज़िन्दगी का ठिकाना क्या
दिल कभी था सयाना क्या
रूह में तू है महफूज़
फिर तेरा जाना क्या

तुझे खोया नहीं था कभी
तू है यहीं कहीं आज भी

फुर्सत का जो हर लम्हा है
मुझसे बस ये कहता है
आदत तेरी बातों की आज भी
हाँ, आज भी

तेरी आँखों ने जो देखे थे
मेरी आँखों में वो सपने हैं
सरहद नहीं ख्वाबों की आज भी
तू है आज भी

बिन बुलाये ये आना क्या
आ गए तो है जाना क्या
तेरी यादों से बेहतर है
दिल का ठिकाना क्या

तेरे मेरे वो पल मीठे
कम लगे साथ जो बीते
पर तू है दूर ये मेरी
आँखों ने माना क्या

हम्म तुझे भूला नहीं था कभी
तू है मेरे करीब आज भी

फुर्सत का जो हर लम्हा है
मुझसे बस ये कहता है
आदत तेरी बातों की आज भी
मम्म.. आज भी

तेरी आँखों ने जो देखे थे
मेरी आँखों में वो सपने हैं
सरहद नहीं ख्वाबों की आज भी
तू है आज भी

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye