Sunday, June 14, 2020

Tere Sang Hindi Lyrics – Toshant Kumar & Anushree Tripathi तेरे संग

Tere Sang Lyrics in Hindi sung by Toshant Kumar & Anushree Tripathi, music composed by Shakti Vishwakarma and this song is written by Ritesh Nanda. Starring Ayush Shrivastava, Jyotsana Tamrakar & Riya Sabharwal.

Song: Tere Sang
Singers: Toshant Kumar, Anushree Tripathi
Lyrics: Ritesh Nanda
Music: Shakti Vishwakarma
Music Label: Zee Music Company

Tere Sang Lyrics in Hindi

चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी
जो पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे
चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी जो
पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे

तेरे बिन मैं ऐसे जिया
मुझे क्या हुआ क्या पता
अब लोट आया मैं आऊ तू ही बता

तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग

चल मेरे संग बाँट ले तू
अब तेरा वो जहां
तेरी मेरी बस उम्र हो चाहे
जाए तू अब जहां
अब है वो आसमान जो मेरा है कहाँ
खुली सारी है ज़मी बस ढूँढे तेरे ही निशा
मुझे किसी की ना खबर हो
बस तेरी ही फिकर हो
अब लौट आया मैं आऊ तू ही बता

तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया मैं तेरे संग

तुम ही तो मेरा वो जहां हो
तुमसे मैं रूठी हूँ कहाँ
राहों को तेरी मैं सारी
दुनिया बना दूँगी बहार

चल फिर साथ चल
बात कर आ मुझे
प्यार कर
लोट आ ना मुझे तू सता

अगर तू ना कभी आएगी
मुजको जो तड़पाएगी
अब क्या करूँ मैं खुद ही आउन वहाँ

तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
मैं तेरे संग तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
मैं तेरे संग

तेरे संग चलना चाहु
तेरे बिन मैं जीना चाहु
मुझे प्यार करके देख ले
तुझे चाँद भी मैं ला दूँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...