Tum Se Hi Lyrics in Hindi

 Tum Se Hi Lyrics in Hindi Tum Se Hi Lyrics in Hindi

Song Title: Tum Se Hi Lyrics
Movie: Sadak 2
Singer: Ankit Tiwari
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Ankit Tiwari
Mix And Mastering- Eric Pillai (Futuresound Of Bombay)
Flute: Pmk Navin Kumar
Guitar: Pawan Rasailey
Clarinet, Flute, Ocarina: Francesco Ganassin (Italy)
Piano, Double Bass: Gianluca Bonfanti Mele(Argentina)
Guitars: Rhythm Shaw
Woodwinds: Navin Kumar
Music Label: Sony Music India

Tum Se Hi Lyrics in Hindi

दो दिल सफ़र में निकल पड़े
जाना कहाँ क्यूँ फ़िकर करें
कहाँ ठिकाना हो रात का
सुबह कहाँ पे बशर करें
खोया खोया दिल मेरा कहता है
हाँ तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुम से ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही

जो दर्द को सुकून दे
वो दर्द तुम से मिलता है
ऐ दिल ज़रा इतना बता
क्यूँ इश्क़ उन से होता है

साँसों को अब जीने का
जैसे सहारा मिल गया
खोया खोया दिल मेरा कहता है

हम्मम तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुमसे ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही



आशिक़ी होती है क्या
दिल को मेरे मालूम न था
एक भी तेरी तरह
चेहरा कोयी मासूम न था

हो यूँ लगा इस जान में
एक जान से दो खिल गए
अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है

हाँ हाँ तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुमसे ही

दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही

तुम से ही..
वो हो..


Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan