Badan Pe Sitare Lyrics in Hindi, sung by Stebin Ben, Sehnoor, written by Kunaal Vermaa music composed by Rahul Singh. Badan Pe Sitare starring Asim Riaz, Sehnoor.
Song Title: Badan Pe Sitare
Singers: Stebin Ben, Sehnoor
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music recreation: Rahul singh
Original Song Credits
Film: Prince
Artist: Mohammed Rafi
Music: Shankar-Jaikishan
Lyricist: Hasrat Jaipuri
Label: Saregama India Ltd.
Badan Pe Sitare Lyrics in Hindi
उतार तुम्हें जो कभी लफ्जों में
ज़माने में कोई वो शायर तो हो
तुम्हें सिर्फ तारीफ़ काफी नहीं
बताऊं जो तुम प्यार मुझसे करो
तुम्हारा तो कुछ भी नहीं जायेगा
यूँ पागल बनाकर चली जाओगी
मेरे साथ दो पल बिताओ ज़रा
ये वादा है ना दूर जाओ पाओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये
Turn off the beat and rock some more
तो चैन आ जाये
तेरे जैसे मजनू यहाँ पे
फिरते हैं हज़ार
ये मतलब की है दुनिया में यहाँ
कोई नहीं करता प्यार
सबसे बचा के रखती हूँ
मैं ये दिल ये दिल
हेय मैं तो नहीं कहती करो मेरा इंतज़ार
Emotions को तेरे ज़रा कंट्रोल कर
जैसी भी है फीलिंग्स मुझे मत बोल पर
करदुंगी चाहे तेरी ये शामें हसीन
उम्रों के वादों से मुझको लगता है डर
शर्मना छोड़के तू आके मेरे साइड
साथ मेरे झूम ले भले तू आल नाईट
रात गयी बात गयी याद रखना
आगे तेरी मर्जी तू करले decide
करले decide
तुम्हें चाहना मेरी जिद हो गया
जूनून ऐसा है जिसकी हद ही नहीं
जो चाहोगे तुम मैं वो कर जाउँगा
सब है तुम्हारे लिये लाज़मी
तुम्हें भी पता है तुम्हारा हूँ मैं
मगर तुम लबों से ना कह पाओगी
तुम्हारी नज़र मैं दिखूंगा जो मैं
ज़माने से कैसे छुपा पाओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये
Turn off the beat and rock some more
तो चैन आ जाये
No comments:
Post a Comment